ब्लाउज के ऐसे खूबसूरत डिजाइन्स जिन्हें एक बार देखकर मन नहीं भरेगा
फैशन की बात करें तो साड़ी हमेशासे ट्रेंड में रहता है। मौका कोई भी हो आप साड़ी वियर कर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती है। साड़ी ग्लैमरस हो या ना हो अगर आपका ब्लाउज डिजाइनर और आकर्षक है तो आप पुरे महफ़िल की रौनक बन सकती है। इसलिए आज हम आपके लिए ब्लाउज के बहुत ही खूबसूरत डिजाइन लेकर आए है, जिसे ट्राई कर आप खूबसूरत लुक पा सकते है।
ब्लाउज का ऐसा डिजाइन जो आपको देखने में जितना अच्छा लग रहा है, पहनने में ये उतना ही खूबसूरत लगेगा। अगर आप प्लीटेड पल्लू साड़ी पहनना चाहती है तो ऐसा डिजाइन बहुत प्यारा लगेगा।
ब्लाउज के बैक नेक पर बनाया गया ये डिजाइन बहुत ही यूनिक है। जो ब्लाउज को बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा है। इस तरह का ब्लाउज आप हैवी और पार्टीवियर साड़ी के साथ पहनेंगी तो साड़ी का लुक निखर जाएगा।