आज कल की भाग दौड़ भरी इस जिन्दगी में लोग अपने खान पान का ध्यान नहीं रखते हैं। इसकी वजह से उनको कई प्रकार की सामस्याओ का सामना करना पड़ता हैं। तनाव ग्रस्त रहने से हमारे चेहरे पर झाइयां भी हो जाती है। जिसके कारण लोग चेहरा बेहद डल लगने लगता है और उम्र से ज्यादा दिखने लगते हैं। आज हम आपको चेहरे की झाइयों को खत्म करने के लिए उपाय बताने जा रहे हैं जो बेहद ही कारगर हैं।


1.हल्दी और नीबू का रस - एक चम्मच हल्दी , एक चम्मच शहद और नीबू के रस को मिलाकर इसका मिश्रण तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर एक घंटे के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें।


2.केले और ककड़ी का मिश्रण -
ताजा केला लेकर इसमें आपको खीरे के रस मिला कर एक पेस्ट तैयार करना है। अब इस पेस्ट को चेहरे पर सभी तरफ अच्छे से लगा लीजिए। यह सूखी त्वचा से बचाता है। इस पैक में केला त्वचा में नमी बनाए रखता है और चेहरे पर निखार के साथ झाइयों को साफ़ करता हैं।

3. गाजर का रस पिएँ - दिन में एक गिलास गाजर का रस पिएं। इससे चेहरा तो सुर्ख होगा ही, साथ ही झाइयां भी समाप्त हो जाएंगी। इसके अलावा ताजा टमाटर काटकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने से थोड़े दिनों में चेहरे की झाइयां कम हो जाएंगी।

4. बादाम और मलाई -एक चम्मच मलाई में तीन या चार बादाम पीसकर दोनों का मिश्रण बना लें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सो जाए। प्रातः उठकर बेसन से चेहरे को धो लें। इस प्रयोग से आश्चर्यजनक लाभ होगा।

Related News