मुँह के छाले एक सामान्य समस्या है जो लगभग सभी लोगों को कभी न कभी होती है। यह छाले गालों के अन्दर, जीभ पर और होंठों के अन्दर की तरफ होते हैं। वैसे तो कहा पेट की गर्मी की वजह से छाले होते है लेकिन समय पर इसका इलाज न कराने से यह कभी-कभी कैंसर का कारण भी बन जाता है।

वैसे मुंह में कैंसर वाले छाले से दर्द और तकलीफ नहीं होती है। जो लोग तंबाकू, गुटखा, शराब का सेवन करते हैं उनको लगातार दो से तीन महीने से छाले पड़ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कैंसर वाले छाले होने का खतरा उन लोगों में पंद्रह गुना अधिक होता है जो सिगरेट के साथ शराब का सेवन करते हैं।


छालों के कारण

- पेट की खराबी या कब्ज रहना।

- दाँतों को कड़क बालों वाले ब्रश से साफ करना या चबाते समय गलती से गाल का कट जाना।

- विटामिन बी-12, जिंक, फोलिक एसिड और आयरन की शरीर में कमी होना।

- महिलाओं में मासिक धर्म के समय होने वाले हार्मोन्स में बदलाव के कारण।

- टूथपेस्ट या माउथवॉश का प्रयोग करना जिसमें सोडियम लॉयरल सल्फेट मौजूद हो।

- आंत्र के रोग जैसे क्रोन रोग और अल्सरेटिव कोलाइटिस होने पर।

- अत्यधिक तला-भुना एवं मिर्च-मसाले वाला भोजन करना।

- रोग प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना।


Related News