लाइफस्टाइल डेस्क: आज के समय में लोग स्मार्टफोन का ज्याद इस्तेमाल करने लगे ऐसे मेें कोई मूवी देखनी हो या उनका कोई फेवरेट सॉन्ग सुनना हो तो वह किसी भी जगह ईयरफोन की मदद से उन्हे सुन और देख लेते है ये भी देखा गया है की लोग बिना ईयरफोन के एक पल भी नहीं रह पाते है अक्सर ज्यादातर लोग अपने गले में ईयरफोन को टाके नजर आ ही जाते है तो कई लोग ऐसे भी है जो आस पास की अनचाही आवजों को इग्नोर करने के लिए इस इयरफोन का इस्तेमाल करते है, पर क्या आप जानते है ईयरफोन का इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है जी हां आज हम आपकों इसके बारे में ही बताने वाले है अगर आप भी इयरफोन घंटों लगाए रहते है तो कानों पर और आपके दिमाग पर इसका क्या असर होता है. कई लोग अपना ज्याद समय स्मार्टफोन पर बिताने लगे है ऐसे में आपकों बतादें की लगातार तेज आवाज सुनना सेहत के लिए बुरी होती है तेज गाने सुनने से आपके कान वाइब्रेट होन शुरू हो सकते है जिसकी वजह से बहरापन या सुनने में परेशानी भी हो सकती है


यहीं नहीं लगातार तेज अवाज में गाने सुनने से हार्ट बीट तेज होने लगती है, जिससे हृदयगति रोजाना के काम को करने के लिए अपनी गति धीमी कर लेती है जिसके कारण आपको दिल से जुड़े रोग हो सकते है इसके अलावा लंबे समय तक ईयरफ ोन से गाने सुनना कान में इंफैक्शन के खतरे को भी बढ़ाता है इसके इस्तेमाल करने से पहले हाथों और ईयरफोन को साफ करना बेहद जरुरी होता है पर कई लोग इन्हे नजरअंदाज कर देते है ऐसे में इंफैक्शन जैसी समस्याएं होने के चांस बढ़ जाते है आपकों

बतादें की लगातार कई घंटों तक हेडफोन या इयरफोन लगाकर तेज आवाज में गाने सुनने से ब्रेन टिश्यूज पर भी बुरा असर देखने को मिलता हैयहीं नहीं ईयरफोन से निकलने वाली विधुयत चुंबकीय तरंगे दिमाग के सेल्स को नुकसान पहुंचाने का काम करती है जिससे आपको डिपरैशन की समस्यां हो सकती है

Related News