हॉट और सेक्सी लुक के लिए ट्राय करें, मलाइका के ये बेकलेस ड्रैसेज
बॉलीवुड में फैशन आइकन कहीं जाने वाली मलाइका फिल्मों में नहीं दिखने के बाद भी हमेशा खबरों में बनी रहती है। मलाइका को फिल्मो आए हुए काफी टाइम हो गया है। लेकिन इसके बाद भी ये एक्ट्रेस अपने फैशन ट्रेंड से सुर्ख़ियों में छाए रहती है। शायद ही ऐसा कोई मौका होता है जब मलाइका अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट नहीं कर पाती हो। मलाइका हमेशा अपने फैन्स को एक डिफरेंट फैशन गोल देते हुए नज़र आती है। मलाइका को आए दिन सेक्सी बेकलेस ड्रेसेज में देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी मलाइका के लुक्स काफी चर्चित और वायरल होते रहते है। कई बार मलाइका अपनी सेक्सी एंड परफेक्ट बॉडी शेप को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है तो कभी वे अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। मलाइका और एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियां बटौर रहे है। ऐसे में आज आपको आपको मलाइका के टॉप ड्रेस जिन्हे आप भी पार्टीज में कैरी कर सकते है
मलाइका के इस तरह की ड्रेस को आप बोल्ड लुक देने के लिए कैरी कर सकते है।
सिंपल या नार्मल पार्टी के लिए आप केजुअल ड्रेसिंग सेन्स आप जींस पर इस तरह के टॉप को भी वियर कर सकते है।
डे पार्टी पर आप मलाइका की तरह इस जुम्सूट को वियर कर सकते है।
नाईट पार्टी या कोई कॉकटेल पार्टी के लिए आप इस तरह के बैक लेस गाउन को कैरी कर सकती है।
मलाइका के इस बैक लेस गाउन को आप किसी फंक्शन में खुद को सेक्सी लुक देने के लिए वियर कर सकती है।