बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2020 में मचेगी दुनियां में भयंकर तबाही
साल 2020 का आगाज होने के बाद साल का पहला महीना भी ख़त्म होने वाला है, लेकिन आपको बता दे कि यह साल कैसा रहेगा, इसे लेकर तमाम भविष्य वक्ताओं ने अपनी-अपनी राय रखी है। बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने भी साल 2020 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी, जिसमें कई बेहद चौंकाने वाली बात कहीं थी। बाबा वेंगा ने मरने से पहले ही साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी। कई मौकों पर उनकी अब तक की हुी भविष्यवाणी सही भी साबित हुई हैं।
2020 के लिए बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियां : बाबा वेन्गा का कहना है कि पूरी दुनिया में उथल पथल मची रहेगी, प्रलय और आपदाएं जैसी कई स्थितियां आएंगी । लोगों की मानसिकता में परिवर्तन देखने को मिलेगा। बाबा वेन्गा का कहना है कि 2020 में मुश्किल वक्त आएगा लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित किया जाएगा।
भविष्यवाणी के अनुसार 2020 में ऐसी कई विनाशकारी घटनाएं होंगी। जो मानवता को बदल देगी और लोग सिर्फ अपने बारे में ही सोचना शुरु कर देंगे। वैसे आपको बता दे कि अभी दुनियां भर में जिस तरह की समस्या देखने को मिल रही है उससे यही लगता है कि 2020 के पुरे साल में क्या होगा।