इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में हर बार नवरात्रि के मौके पर देवी-देवताओं की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार युवा अग्रवाल समाज की ओर से निकाली गई उम्दा झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर की झांकी थी, जिसे बुलडोजर बाबा की झांकी का नाम दिया गया.

उसी शोभा यात्रा में बुलडोजर सजाए गए। योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गईं और योगी आदित्यनाथ के वेश में एक शख्स के पास बुलडोजर था. उसके दोनों ओर हनुमान बने दो लोग भी उसके साथ थे। इसके अलावा भगवान श्री राम का दरबार, दुर्गा जी का दरबार और महादेव राधा कृष्ण की झांकी भी निकाली गई।


लेकिन योगी आदित्यनाथ की झांकी लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रही. लोगों ने कहा कि जिस तरह भगवान धर्म की रक्षा करते हैं, वह अवतार लेते हैं, उसी तरह योगी आदित्यनाथ ने भी धर्म की रक्षा के लिए संस्कृति को बचाने के लिए अवतार लिया है। इसलिए इस बार बाबा बुलडोजर की झांकी भी साथ में निकाली गई। वही युवा अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी तुषार अग्रवाल ने कहा, ''हम हर साल जुलूस निकालते हैं. हमारा समाज हर साल काली बाड़ी झंडा चढ़ाने जाता है और जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचता है. इस बार भी हम जिसमें योगी आदित्यनाथ की झांकी भी शामिल थी. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.''

Related News