लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी चाहती है की वह बेहद खूबसूरत दिखे जिसके लिए वह समय समय पर अपनी ब्यूटी का खास ध्यान भी रखती है ऐसे में बदलते मौसम में चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई तरह की टिप्स को फॉलो करते नजर आ रहे है कई लड़किया महंगी ब्यूटी प्रोडेक्ट चीजों को भी यूज करके चेहरे से अनचाहे बालों को भी दूर करते है खूब सारा पैसा पार्लर में भी खर्च करते है जिससे हर समय खूबसूरत बने रह सके पर कई बार कुछ ज्याद फायदा नहीं मिलता है बल्कि इनमें केमिकल होने से ये त्वचा को भी नुकसाना पहुंचाते है इसलिए आज हम आपकों कुछ घरेलु उपाए बताएंगे जिससे आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते है आइए जानते है.


इसके लिए आपकों कुछ सामग्री लेनी होगी जैसे-ओटमील, दही, स्क्रब, नींबू का रस और शहद इन चीजों से आप आसानी से चेहरे के अनचाहे बालों को दूर कर सकती है


सबसे पहले आप चार चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिक्स करें अब रूई से चेहरे पर लगा लें करीब 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धोएं अब आप आधा चम्मच जौ का दलिया में आठ बूंद नींबू का रस मिक्स करें इसके बाद अच्छी तरह से मिला कर 15.20 मिनट चेहरे पर लगाना है जब ये सूख जाए जब वॉश करें इससे भी अनचाहे बाल दूर होते है इसके अलावा आप एक चम्मच शहद में दही मिलाकर भी एक पेस्ट तैयार कर सकते है जिसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए इसके बाद सूखने पर चीनी से हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं पर ध्यान रहे चेहरा धोने के बाद टोनर या मॉइस्चराइजर मालिश जरूर करें

Related News