Online Shopping करने वाले ध्यान दें! अब नहीं मिलेंगी अमेजन-फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल और छूट
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर आ रही है, अब हो सकता है कि आपको अमेजन-फ्लिपकार्टजैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर फ्लैश सेल या भारी छूट न मिलें, ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर गलत एवं भारी छूट के साथ धोखाधड़ी से बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है।
ऑनलाइन रिटेलर्स द्वारा बाजार में अपनी पैठ जमाने और भारी भरकम छूट की शिकायत छोटे कारोबारियों द्वारा की जाती रही है, इस शिकायत के बाद भारत में अमेजन और फ्लिपकार्टजैसी ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस पर सरकार सख्त रवैया अपनाने की तैयारी कर रही है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित उपभोक्ता संरक्षण (E-Commerce) नियम 2020 {Consumer Protection (E-commerce) Rules, 2020} के मुताबिक, सरकार फ्लैश सेल को सीमित करने की तैयारी में है, हालांकि पारंपरिक तौर पर आयोजित होने वाली ई-कॉमर्स रियायती बिक्री पर पाबंदी नहीं लगेगी, सिर्फ विशिष्ट तौर पर ग्राहकों को घेरने के लिहाज से की जाने वाली बिक्री या बार-बार फ़्लैश बिक्री (back-to-back sales), कीमतों में इजाफा करती हैं।