शादी की तरह आजकल रिसेप्शन पार्टी भी खास होती है जिसमें कपल शादी के दिन की तरह स्पेशल दिखना पसंद करते हैं। वैसे तो नई नवेली दुल्हन रिसेप्शन पर गाउन या इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज भी कैरी कर सकती है लेकिन जो बात ट्रेडीशनल वियर में है वो बाकी आउटफिट्स में कहां? आजकल रिसेप्शन पार्टी ने ट्रेडीशनल वियर का ट्रेंड बहुत जबरदस्त है।

ट्रेंड की बात लकारे तो पहले अनुष्का और अब दीपिका भी अपने रिसेप्शन पार्टी में ग्लैमरस लुक में नजर आई। रिसेप्शन के बाद दीपिका और भी अपनी साहड़ी को लेकर चर्चे में है।

वैसे ट्रेडीशनल वियर कंफर्टेबल के साथ डीसेंट लुक भी देती है। अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह रॉयल ब्राइड लुक चाहती है तो आज हम आपको कुछ डिजाइनर साड़ी दिखाएंगे जो रिसेप्शन के लिए बेस्ट च्वाइस होगी।

Related News