शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। मां लक्ष्मी धन और वैभव की देवी होती है। वे भगवान विष्णु की अर्द्धांगिनी हैं। जब मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है तो ऐसे लोगों पर और उनके घरों में हमेशा सुख शांति और समृद्धि रहती है। लेकिन कई बार हम अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारी पूजा फलित नहीं हो पाती। इसलिए आज हम आपको मां लक्ष्मी की पूजा करने के सही तरीक़े के बारे में बताने जा रहे हैं।

मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनें। मा की पूजा करने का सबसे अच्छा समय विशेष समय मध्य रात्रि होता है। मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए उस तस्वीर को चुनें जिसमे वे कमल पर बैठी हो और अपने हाथ से धन बरसा रही हो। उनके साथ भगवान नारायण की भी तस्वीर लगाएं तो माता अत्यंत प्रसन्न होती हैं। इसके बाद मां को कुमकुम, रोली, 11 या 21 साबुत अक्षत, प्रसाद, वस्त्र, धूप-दीप और पुष्प अर्पित करें। इसके बाद उनके मंत्र का स्फटिक की माला से जाप करें और घी के दीपक से उनकी आरती गाएं।

इन नियमों का जरूर करें पालन

1- जिस घर में महिला का सम्मान नहीं किया जाता वहां पर कभी भी मां लक्ष्मी निवास नहीं करती है।

2- जिन घरों में कलह होती है या अशांति का माहौल रहता है तो ऐसे घरों में भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए लड़ाई झगड़े से बचें।

3- पूजा करने के बाद भी आप अपने विचारों को अच्छा नहीं रखते हैं ये आपके मन में गलत बातें चलती है तो ऐसे में कभी भी आपके घर में मां लक्ष्मी वास नहीं करेगी। इसलिए किसी को लेकर मन में गलत विचार न आने दें और ना किसी की चुगली करें।

4- माता लक्ष्मी को साफ सफाई अति प्रिय है। इसलिए आपको हमेशा अपने घर को साफ रखना चाहिए और घर में गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।

5- शाम के समय न सोएं। अगर शाम के समय कोई सोता है तो ऐसे लोगों के घर में लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं रहता है।

Related News