Astrology: अगर जेब में नहीं टिकते हैं पैसे तो करें ये 5 उपाय, मिलेगा फायदा
हम सभी चाहते है कि हम धन कमाएं और अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करें। लेकिन कई बार लाख चाहने के बाद भी पैसा हमारे पास नहीं टिकता है। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं। आज हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिस से धन संचय होगा और बरकत रहेगी।
1. काले कुत्ते को प्रत्येक शनिवार को कड़वे तेल (सरसों के तेल) से चुपड़ी रोटी खिलाएं।
2. रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। इसलिए अगर आपको धन की कमी है तो आपको रात को इनका सेवन नहीं करना चाहिए।
3. सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पीएं। इस से धन प्राप्ति नहीं होती है।
4. जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें।
5. घर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल या हार के सूख जाने पर भी उन्हें घर में रखना अलाभकारी होता है।