Astrology: काले घोड़े नाल से जुड़े ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत
तंत्र तथा भारतीय ज्योतिष में काले घोड़े की नाल को बहुत महत्व दिया गया है। इस से ज्योतिष में शनि की दशा या साढ़े साती होने पर भी इसका प्रयोग किया जाता है। घोड़े की नाल बहुत प्रभावशाली होती है लेकिन यदि काले घोड़े के अगले दाहिने पांव की पुरानी नाल हो तो यह कई गुना अधिक प्रभावशाली हो जाती है।
* ज्योतिष शास्त्र में शनि के दोषों को दूर करने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं। काले घोड़े की नाल का छल्ला आपको पहनना चाहिए। काले घोड़े की नाल पहनने से शनि संबंधी अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं।
* अपने पैसों से किसी काले घोड़े के पैरों में नाल लगवाएं। इस से हर मनोकामना पूरी होती है।
* दुकान पर तंत्र प्रयोग कर उसे बांध दिया हो तो दुकान के मुख्य द्वार की चौखट पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें। इस से परिस्थितियां अच्छी रहेगी।
* काले घोड़े की नाल एक काले कपड़े में लपेट कर अनाज में रख दो तो अनाज में वृद्धि होती है और तिजोरी में रख दें तो धन संबंधी लाभ होता है। घर में बरकत बनी रहती है।