हर व्‍यक्ति की हथेली अलग होती है और उसमें कुछ अलग प्रकार के निशान होते हैं। इन निशानों से व्‍यक्ति के भविष्‍य से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया जा सकता है। आज हम बात करने जा रहे हैं हथेली में मौजूद कुछ दुर्लभ निशानों के बारे में जो कि बहुत ही कम लोगों के हाथ में होते हैं।

अगर किसी व्‍यक्ति के हाथ में अनामिका उंगली के शीर्ष पर मोर जैसा निशान हो और उंगली का तीसरा पर्व काफी पुष्‍ट हो तो ऐसे लोगों को बहुत लकी माना जाता है। ऐसे लोगों को अवसर का लाभ लेना अच्‍छी तरह से आता है।

अगर किसी के हाथ में उंग‍लियां काफी चिकनी और हथेली से अधिक दूरी पर नहीं होती हैं। अंगूठे का पहला पर्व लंबा हो तो ऐसे लोग कोई भी फैसला बहुत ही जल्‍दी से लेते हैं। ऐसे लोग अपने सभी कार्यों को समय से पूरा करने में यकीन करते हैं।

अगर किसी व्‍यक्ति के बाएं हाथ में मंगल पर्वत के ऊपरी हिस्‍से पर लूप जैसी आकृति बन रही हो तो हस्‍तरेखा में यह माना जाता है कि ऐसे लोगों की याददाश्‍त काफी तेज होती है। ऐसे लोग पुरानी बातों को भी काफी समय तक याद रख पाते हैं।

Related News