Astrology news: कर्ज के बोझ तले दबे हैं तो आजमाएं ये उपाय, जल्द ही मिलेगी राहत
कोरोना वारयरस संक्रमण की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के करण बहुत से लोगों के आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई, नौकरी जाने और व्यवसाय के ठप्प पड़ जाने के कारण बहुत से लोग अपनी ईएमआई चुका नहीं पाए और कुछ ने घर चलाने के लिए जो लोन या कर्ज बाद में लिया उसे भी चुका पाना मुश्किल सा होता जा रहा है।
1. ऐसे में आपको मसूर की दाल का दान करना चाहिए, इसके अलावा हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाकर नारियल का दान करें। साथ ही ईश्वर से अपनी इस समस्या से मुक्ति के लिए भी प्रार्थना करें।
2. घर के मुख्य दरवाजे पर गणपति की 2 प्रतिमाएं लगाएं जिनका रंग हरा हो। प्रतिमाएं कुछ इस तरह लगाएं कि उनकी पीठ एक दूसरे की तरफ हो। गणपति की पीठ के दर्शन करना शुभ नहीं होता, इसलिए घर के भीतर गणपति की पीठ ना करें।
3. अगर आपको कभी किसी काम के लिए उधार लेना हो तो कोशिश करें कि यह काम बुधवार के दिन ही किया जाए, शास्त्रों के अनुसार यह माना जाता है कि बुधवार के दिन लिया गया उधार या कर्ज आसानी से उतारा जा सकता है।
4. कर्ज के बोझ से स्वयं को मुक्त करने के लिए हर मंगलवार और शनिवार हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें।