हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का प्रधानता है,और इस दौरान दीपक प्रज्वलित करना शुभ माना जाता है। हिन्दू धर्म में दीपक प्रज्वलन को बेहद शुभ और आवश्यक करार दिया गया है,यह ईश्वर के प्रति श्रद्धा और समर्पण के भाव को जागृत करता है,अगर आपको लगता है कि दीपक प्रज्वलन केवल धार्मिक रूप से ही महत्वपूर्ण है तो हम आपको बता देते हैं कि हिन्दू धर्म से संबंधित हर विधान वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप से भी अपना महत्व रखता है।

दीपक की रोशनी अंधकार रूपी नकारात्मकता का नाश करती है,हिन्दू धर्म में अंधकार को नकारात्मक ऊर्जाओं के साथ जोड़ा गया है,दीपक की लौ इन्हीं नकारात्मक ऊर्जाओं को समाप्त कर जातक को समस्त दुख-परेशानियों और कष्टों से मुक्ति दिलवाती है।

दीपक की लौ से निकलने वाले तत्व हमारे वातावरण में मौजूद विभिन्न बैक्टीरिया और कीटाणुओं का नाश करते हैं। जब घर में शुद्ध घी या सरसों के तेल का दीपक जलाया जाता है तो यह वातावरण को सात्विकता से परिपूर्ण कर देता है।

दीपक प्रज्वलित करते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए,जैसे कि दीपक टूटा हुआ या कहीं से खंडित ना हो, पूजा के दौरान दीपक का बुझना शुभ नहीं होता इसलिए इसे ऐसे स्थान ओअर रखें जहां से वह बुझे नहीं।

Related News