Astrology: सिर्फ पेट नही भरती बल्कि आपकी किस्मत बदल सकती है रोटी, जानें कैसे
रोटी का सेवन हम अपनी भूख मिटाने के लिए करते हैं लेकिन रोटी से जुड़े कुछ ऐसे भी उपाय हैं जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं।
रोटी के ये चमत्कारी उपाय आपका दुर्भाग्य दूर कर सकती हैं और आपके जीवन में खुशियां ला सकती है।
1. अच्छी नौकरी पाने के लिए रविवार को आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए या पूड़ियां बनाएं और गाय को दें। इस से सूर्य मजबूत होगा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
2.अगर आपका भाग्य किसी चीज में आपका साथ नही दे रहा है तो आटे में चीनी मिलाकर रोजाना चीटियों को डालें। दुर्भाग्य दूर होने के साथ इस से धन की भी प्राप्ति होगी।
3. पैसे से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन गेहूं के आटे में थोड़ी सी हल्दी डालकर रोटी बनाए और ये रोटी आपको गाय को खिलानी है।
4. शनि से जुड़े कष्टों को दूर करने के लिए एक रोटी पर सरसों का तेल लगाकर हर शनिवार को किसी कुत्ते को खिलाएं या फिर सरसों के तेल का परांठा बनाकर खिलाएं।