इस टिप्स की मदद से अरेंज मैरिज वाले कपल भी अपनी लाइफ बना सकते है रोमांटिक
शादी की बात करे तो आजकल 70% लोग लव मैरिज करते है लेकिन कुछ ऐसे भी है जो अरेंज मैरिज यानि परिवार की पसंद से शादी करते है। इस तरह की शादी में लड़का-लड़की दोनों एक अनजान रिश्ते में है, और ऐसे में नए रिश्ते में दोनों के बीच प्यार और रोमांस की बात करना थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन आज हम आपको कुछ रोमांटिक टिप्स बताएँगे जिसे फॉलो कर आप अपने अरेंज मैरिज रिश्ते में भी रोमांस की मिठास घोल सकते है।
सबसे पहल अनजान रिश्ते में एक-दूसरे को जानें,एक-दूसरे को जानने का मतलब इससे आप एक-दूसरे की आदतों,पसंद,नापसंद और शौक के बारे में जाने।अनजान रिश्ते में सबसे पहले इस बात का ध्यान रखे कि आप उन गलती को न करे जो आपके पार्टनर को पसंद न हो।
दूसरी बात अगर आपकी अरेंज मैरिज हुई तो आपको अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा क्वॉलिटी टाइम बिताना चाहिए। इससे आपको एक-दूसरे के करीब जाने का मौका मिलेगा। जिससे रिश्ते में रोमांस और प्यार बढ़ जाती है।
किसी भी अनजान रिश्ते में रोमांस और प्यार के लिए थोड़ा समाया देता परता है इसके लिए आपको रिश्ते में धैर्य रखना जरुरी है। अरेंज मैरिज एक-दूसरे की केयर करना, फीलिंग्स को समझना बहुत जरुरी होता है, ऐसा करना आपके रिश्ते में रोमांस बाहर देगा।