आपने आज तक एलियंस को लेकर वैज्ञानिको के अलग अलग दावों को सुना होगा। कई बार कहीं यूएफओ देखने की खबरें आती है तो कई बार एलियंस के अस्तित्व से जुडी कोई खबर देखने को मिलती है। वैज्ञानिक भी उनके अस्तित्व को नकारते नहीं है और दूसरे ग्रहों पर एलियंस के होने का दावा करते हैं। लेकिन इसी बीच अब एक नई थ्योरी सामने आई है जिसे जान कर आप हैरान रह जाएंगे। ये थ्योरी पेंगुइन्स से जुडी है।


वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पेंगुइन्स असल में दूसरे ग्रह से आए एलियंस हो सकते हैं। ऐसा उन्होंने एक रिसर्च के आधार पर कहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पेंगुइन्स के मल में ऐसा केमिकल पाया गया है जो शुक्र ग्रह पर मिलता है। वैज्ञानिकों को पेंगुइन की पॉटी से फॉस्फीन phosphine मिला है जो शुक्र ग्रह पर पाया जाता है। वैज्ञानिकों के पास इस बात का जवाब नहीं है कि आखिर वो धरती पर पेंगुइन्स में कैसे मौजूद है जबकि धरती शुक्र से करोड़ों किलोमीटर दूर है।


वैज्ञानिक अब गेंटू पेंगुइन्स की लाइफस्टाइल के बारे में गहराई से अध्यन्न करने वाले हैं क्योकिं उन्हें ये केमिकल इन्ही पेंगुइन्स के मल से मिला है। बता दें कि पेंगुइन की ये प्रजाति साउथ एटलांटिक में मौजूद फॉकलैंड आइलैंड्स पर पाई जाती है। लंदन के इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डेव क्लेमेंट्स का कहना है कि वो इस बात को मानते हैं कि फॉस्फीन मिला है मगर उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि धरती पर फॉस्फीन बनने का जरिया क्या है। उनका कहना है कि कुछ ऐसे बैक्टीरिया होते हैं फॉसफीन बनाते हैं। ये फॉसफीन पेंगुइन के मल में और तालाब के पास दलदल में मिला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल यही केमिकल शुक्र ग्रह के चारों ओर मौजूद गैम में भी मिला था। वैज्ञानिकों का दावा है कि पेंगुइन्स पर शोध करने से शायद दूसरी ग्रह के जीवों के बारे में भी हमें पता चल जाए।

Related News