पाकिस्तानी कई अजीबोगरीब मामलों के लिए दुनिया भर में आये दिन चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस देश में कुछ घटनाएँ ऐसी होती हैं जैसा शायद दुनिया में कहीं अन्यत्र देखने को ना मिलता हो, आपने जानवरों के साथ रेप की घटनाएँ सुनी होंगी लेकिन मछली के साथ कुकर्म ये आप सायद पहली बार सुन रहे होंगे ,लेकिन पाकिस्तान के कुछ हवसी लोगों ने इस शर्मनाक कार्य को समुद्री जीवों के साथ करने को भी संभव कर दिखाया है।

पाकिस्तानी उर्दू वेबसाइट ‘हमसब डॉट कॉम’ ने अपनी रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला दावा किया है जिसके अनुसार सिंधु नदी के आसपास रहने वाले लोग सिंधु में पाई जाने वाली नाबीना डॉल्फिन जिसे कि,अंधी डॉल्फिन कहा जाता है उसके साथ संबंध बना रहे हैं।

पाकिस्तान के दुर्लभ जीवों में से गिनी जानी वाली इन डॉलफिन मछलियों की संख्या घटने के पीछे सबसे बड़ा कारण सिंधु नदी के आसपास रहने वाले लोगों का यह शौक बताया जा रहा है क्योंकि इस तरह के कुकर्म के वक्त अक्सर डॉलफिन मछलियों की जान चली जाती है।

Related News