आजकल अनुष्का शर्मा फिल्म जीरो को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म जीरो की ट्रेलर ने पुरे देश में तहलका मचा दी है। बस फैन को इंतिजार है तो फिल्म के रिलीज़ होने की, लेकिन उससे पहले अनुष्का एक बार फिर चर्चे में है नवंबर के महीने में उनके लिए एक और अच्छी खबर है। मैगजीन Elle ने अपने नवंबर माह के एडिशन में अपने कवर इमेज में उन्हें स्थान दिया।

Elle India ने नवंबर 2018 के एडिशन के लिए अनुष्का शर्मा को चुना है। फिल्म के बाद अनुष्का की ये फोटोशूट बहुत ही चचे में है। अगर आप अनुष्का की इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कितने स्टाइलिश अंदाज में फोटोशूट करवाया है।

फोटो शूट के दौरान अनुषा का रॉक लुक सामने आया, हर एक तस्वीर में अनुष्का बहुत ही खूबसूरत ऑउटफिट में नज़र आई ,और साथ ही उसके साथ उनका पप्पी भी नज़र आया।

Related News