कुंभ 2019 के लिए शाही स्नान की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगा पहला शाही स्नान
इंटरनेट डेस्क। भारत में कुंभ का मेला हर बार बहुत बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। देश और विदेश के लाखों श्रद्धालु इस मेले में हिस्सा लेते है। यह मेला भारत के 4 पवित्र शहरों हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और इलाहबाद में आयोजित किया जाता है। यह मेला हर बाद 12 वर्ष के बाद आयोजित होता है। अगले कुंभ मेला 2019 में इलाहबाद में आयोजित किया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुटी है।
इस मेले के दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने के योग को कुंभ-स्नान योग कहते है। हिन्दू धर्म के सबसे बड़े इस मेले के बारे में लोगों की मान्यता है कि इस दौरान स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते है और उसे जन्म-मृत्यु के चक्र से छुटकारा मिलता है। कुंभ के मेले में शाही स्नान का बहुत महत्व है।
इसी के मद्देनजर अगले साल की शुरुआत में इलाहबाद में होने वाले कुंभ मेले की शाही स्नान की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। फरवरी में शुरू होने वाले मेले के लिए पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन अर्थात् 14 और 15 जनवरी को होगा। इसके बाद अलग अलग तिथियों पर कुल 7 अन्य शाही स्नान का आयोजन होगा।
2019 कुंंभ मेला शाही स्नान तिथि -
14-15 जनवरी - मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)
21 जनवरी - पौष पूर्णिमा
31 जनवरी - पौष एकादशी स्नान
04 फरवरी - मौनी अमावस्या (मुख्य शाही स्नान, दूसरा शाही स्नान)
10 फरवरी - बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
16 फरवरी - माघी एकादशी
19 फरवरी - माघी पूर्णिमा
04 मार्च - महाशिवरात्री