आजीवन अविवाहित रहीं थी दुनिया की सबसे अमीर यह शहजादी, जिसने डिजाइन किया था दिल्ली का चांदनी चौक
इतिहास में कई ऐसी राज है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं वैसे आज एक महिला शख्सियत के बारे में बात करेंगे जो मुगल काल से जुड़ी हैं। इनका नाम था जहां आरा जिसे दुनिया की सबसे 'अमीर' शहजादी के रूप में भी जाना जाता हैं। वो मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल की बड़ी बेटी थीं।
वैसे दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि उस चांदनी चौक का डिजाइन जहां आरा ने ही तैयार किया था। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने शाहजहांनाबाद में कई इमारतें भी बनवाईं थीं।
जहां आरा के छोटे भाई यानी छठे मुगल बादशाह औरंगजेब ने उत्तराधिकार की लड़ाई में अपने भाई दारा शिकोह का समर्थन करने को लेकर उन्हें और बादशाह शाहजहां को आगरा के किले में कैद कर दिया था। हालांकि शाहजहां की मौत के बाद औरंगजेब और जहां आरा के बीच सामंजस्य बन गया था और औरंगजेब ने उन्हें राजकुमारी की महारानी का खिताब दिया था। जहांआरा आजीवन अविवाहित रहीं और 1681 ईस्वी में 67 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।