चकला-बेलन इस्तेमाल करते समय हमेशा ध्यान में रखें ये बातें, वरना घर में पैदा होता है वास्तु दोष
घर में रखी हर एक चीज का वास्तु से जुड़ा नियम होता है। ठीक उसी तरह घर में रोटी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चकला बेलन से भी आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है। इसलिए वास्तु में इनसे जुड़े भी नियम बता रखे हैं जो आपको ध्यान में रखने चाहिए।
वास्तु के अनुसार चकला-बेलन बेहद शुभ होते हैं और इन्हे आपको बुधवार को खरीदना चाहिए। आपको मंगलवार और शनिवार के दिन चकला-बेलन खरीदने से बचना चाहिए इस से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
चकला-बेलन जब आप इस्तेमाल कर लेते हैं तो इसके बाद आपको उन्हें धो कर रखना चाहिए। इसे गंदा रखने से वास्तु दोष होता है और घर में बीमारियां और आर्थिक समस्याएं आती हैं।
ऐसा चकला-बेलन कभी नहीं खरीदना चाहिए, जिस पर रोटी बेलने से आवाज आती हो। इस से घर में लड़ाई झड़गे और क्लेश की स्तिथि पैदा होती है। इसलिए ऐसा चकला बेलन खरीदने से बचें।
चकला बेलन को भूल कर भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। चकला बेलन को कभी आटे या चावल के डिब्बे के ऊपर भी नहीं रखना चाहिए। इससे घर की बरकत जाती है।