बाथरूम में हमेशा रखे नील रंग की बाल्टी, चमक जाएगी किस्मत!
हर रंग का सभी के जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु के अनुसार कुछ रंग ऐसे होते है जो बहुत ही प्रभावशाली होते है। ये जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के स्त्रोत बनते है। लेकिन आज हम आपको वास्तु शास्त्र के कुछ टिप्स बता रहे है जिससे घर में सुख शांति आएगा। बाथरूम में हमेशा रखे नील रंग की बाल्टी रखे अब ऐसा क्यों तो हम आपको बताते है।
वास्तु के अनुसार बाथरूम में शुभ और अशुभ दोनों तरह की ऊर्जा का संचार होता है जिसका घर के सदस्यों के जीवन पर गहरा असल पड़ता है। ऐेसे में बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखने से अशुभ प्रभाव खत्म हो शुभ में बदल जाते है। इसलिए घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए नीले रंग की बाल्टी रखें।
दूसरी बात अगर आप नहाने के बाद बाथरूम में रखी बाल्टी को खाली छोड़ आते है तो अपनी इस आदत को जल्दी से बदल लें। इससे धन की हानि होती है। ऐसे में घर में हमेशा धन का आगमन बनाए रखने के लिए चाहे आधी ही सही बाल्टी को पानी से भर कर रखें।