Beauty Tips: एक रात में चेहरे को चमका देगा आलू से बना ये Facepack, रिजल्ट देख रह जाएंगे हैरान
कोई इस बात से कितना भी इंकार कर ले मगर आलू सबसे वर्सटाइल सब्जी है और लगभग हर किसी की फेवरेट भी। इस से आप सब्जी से लेकर अलग अलग तरह के पकवान, फ्राइज, पराठे और लगभग हर कुछ बना सकते हैं।
लेकिन आलू आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है और आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे। आज हम आपको आलू से बने फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस से आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।
आलू और अंडे का फेसपैक
आलू और अंडे के फेसपैक को लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट होते हैं। आधे आलू के रस में एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें। आपको तुरंत फर्क नजर आएगा।
आलू और दूध से बना फेसपैक
आधे आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें और इसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करके कॉटन की मदद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर 20 मिनट के बाद इसे धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा।