अक्सर आप सभी ने सुना होगा कि एलोवेरा एक ऐसी जड़ी-बूटी है जो त्वचा से लेकर सेहत तक के लिए फायदेमंद होती है। एलोवेरा का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। एलोवेरा के कई चौंकाने वाले फायदे हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

एलोविरा के लाभ-

सिर दर्द- सिर दर्द के लिए एलोवेरा जेल लें और इसमें थोड़ी मात्रा में अल्कोहल हल्दी पाउडर मिलाएं। अब इसे गर्म करके दर्द वाली जगह पर बांध दें। यह वात और कफ दोष के कारण होने वाले सिरदर्द से राहत दिलाता है।

आंखों की बीमारी- एलोवेरा के औषधीय गुणों से आप आंखों की बीमारी का इलाज कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को आंखों पर लगाने से आंखों का लालपन दूर हो जाता है। यह वायरस से होने वाली आंखों की सूजन में फायदेमंद होता है। एलोवेरा के औषधीय गुण आंखों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

कान का दर्द- एलोवेरा कान के दर्द में भी फायदा करता है। जिसके लिए एलोवेरा के रस को हल्का गर्म करें और दो-दो बूंद कान के दूसरी तरफ जो दर्द हो रहा हो उस कान में डालें। इससे कान के दर्द में आराम मिलता है।

खांसी- जुकाम- खांसी-जुकाम में भी मदद करता है। इसके लिए गूदा और काला नमक लेकर राख बना लें और इसे 5 ग्राम किशमिश में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें। हालांकि, यह खांसी और सर्दी को ठीक करने में मदद करता है।

Related News