आज तक अपने कई अजीबोगरीब किस्से - कहानियां सुनी होंगी, कई देशों के कानून को पढ़ा होगा। जिसमे पुरुष - महिला एक साथ पब्लिक प्लेस पर कोई भी अवांछनीय या सरेआम किस या गले भी नहीं लग सकते है। वहां ये सब करना गलत या कानूनन अपराध माना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी पब्लिक प्लेस - सरेआम किसी भी पुरुष को किसी अनजान महिला को 'किस ' करते हुए देखा है। ऐसा तो शायद ही आपने कभी नहीं देखा होगा और देख भी कैसे सकते है।

ये सब करना कई देशों में कानूनन अपराध है।


वहीं हाल ही में दक्षिण - पश्चिमी जर्मनी में अल्मेनिक कार्निवल फेस्टिवल इन दिनों चल रहा है। ये कार्निवल हर साल चलता है , फरवरी के आखिरी गुरूवार से शुरू होकर मार्च के पहले बुधवार तक ये फेस्ट हमेशा चलता है। लेकिन इस बार कार्निवल फेस्ट खास वजह से सुर्ख़ियों में छा रहा है। आज कल इन कार्निवल फेस्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।


दरसअल अभी दक्षिण - पश्चिमी जर्मनी में अल्मेनिक कार्निवल फेस्टिवल में मनाया जा रहा है। इस परेड में एक नहीं कई चीजे आकर्षण का केंद्र है। परेड का सबसे खास दिन सोमवार का दिन होता है। जिसे रोज मंडे, हाइलाइट के नाम से कहा जाता है। इसमें किसी भी लड़की को ' किस ' की आजादी होती है। जानकारी के मुताबिक इस कार्निवल में कई तरह के गेम्स होते है, इसी तरह मुंडेरकिंग में कार्निवल परेड को ट्रेडिशनल रूप से सभी युवा इसमें पार्टिसिपेट करते है। इसमें मुख्य चौराहे पर फाउंटने तक ले जाते है, इसके बाद वे पास की किसी भी लड़की को 'किस ' करने की परमिशन लेकर किस कर सकते है।

Related News