बहुत सी लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए नेलपेंट लगाती है। आज हम आपको नेल पॉलिश के नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भयंकर, खतरनाक बीमारी का शिकार बना सकता है। क्योंकि आपके नेल को खूबसूरत बनाने वाले इस नेलपॉलिश में ऐसे तत्व को मिलाया जाता है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है.

नेल पॉलिश के नुकसान –

1 – हम आपको बता देना चाहेंगे कि जिस नेल पॉलिश का इस्तेमाल आप अपने नेल को खूबसूरत बनाने के लिए कर रहे हैं, वो नेलपॉलिश आपके दिमाग पर भी असर डालती है. इसमें मिलाए गए केमिकल्स आपके शरीर में पहुंचकर ह्यूमन सिस्टम में गंभीर बदलाव लाने का कारण बनता है. विशेषकर नर्वस सिस्टम और दिमाग में कई बदलाव को पैदा करता है. आपको सोचकर हैरानी होगी लेकिन ये नेल पॉलिश आपकी पाचन तंत्र और हार्मोन सिस्टम मैं खराबी पैदा करने में कारगर है.

2 – नेल पॉलिश का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में ट्रिफेनियल फॉस्फेट जैसा जहरीला पदार्थ पाया गया है. लेकिन जब आप उस नेलपॉलिश के लेवल पर देखेंगे तो इस बात का जिक्र नहीं किया गया है.

3 – नेल पॉलिश लगाने के 9 – 10 घंटे के बाद आपके गले में सूजन और खराश के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. साथ ही आपके स्किन पर जलन और खुजली जैसे अन्य लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं.

4 – नेल पॉलिश में न्यूरो टॉक्सिक जैसे जहरीले पदार्थ होते हैं, जो आपके दिमाग पर असर डालने में कारगर है. साथ हीं रीड की हड्डी पर भी यह अपना बुरा असर छोड़ता है. नर्वस सिस्टम को प्रभावित करने वाले अन्य जहरीले तत्व नेलपॉलिश में मौजूद होते हैं जो बहुत ही नुकसानदायक हैं.

5 – सबसे खतरनाक है इसमें फॉर्मेलडेय्डे, यह एक तत्व है जो कार्सिनोजेनिक या कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को पैदा करने वाला होता है. इसकी वजह से कैंसर के सेल्स बनते हैं. इसका सबसे ज्यादा बुरा असर बच्चों पर पड़ता है.

Related News