Alia से लेकर Sara तक के इन Nose Ring Looks पर फिदा हुए लोग, आप भी ले इंस्पिरेशन
आलिया भट्ट और सारा अली खान समेत बॉलीवुड की कई ऐसी स्टार हैं, जो हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं।यहां हम आपको इन स्टार्स के उन नोज रिंग लुक्स को दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकते हैं।
सारा अली खाना: शादियों का सीजन आ रहा है और आप सारा के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।सारा इस बड़ी नोज रिंग लुक में बेहद शानदार और खूबसूरत लग रही हैं।आप भी इवेंट में इन नोज रिंग को पहनकर ब्यूटीफुल नजर आ सकती हैं।
अनन्या पांडे: बॉलीवुड की क्यूट और फैशनेबल स्टार अनन्या पांडे भी कई बार नोज रिंग वाले लुक में कहर बरपा चुकी हैं।उन्होंने थोड़ी बड़े साइज की नोज रिंग कैरी की हुई है।जिसकी वजह से अनन्या हुस्न की परी लग रही हैं
आलिया भट्ट:ऊपर दी गई तस्वीर में आलिया भट्ट इस लुक में देसी अंदाज में दिख रही हैं साथ ही आलिया ने आंखों में काजल, बिंदी और न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है।इसके अलावा उनकी छोटी सी नोज रिंग लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।
सोनम कपूर: अगर आप बड़ी नोज रिंग को पेयर करना चाहती हैं, तो आपको सोनम कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। कुंदन स्टाइल नोज रिंग आपको रॉयल लुक दे सकती है।