आलिया के डिजाइनर लहंगे बन रही है, हर लड़की की पसंद
आलिया भट्ट की क्यूट स्माइल बहुत अच्छी लगती है। आजकल गर्ल्स उनके ड्रेसिंग स्टाइल को खूब पसंद कर रहे है। ट्रेडीशनल हो या वेस्टर्न, दोनों ही ड्रेसेज में आलिया बेहद स्टनिंग लगती हैं। आलिया के लहंगा स्टाइल की तो लड़कियां फैन हैं। चलिए, आज हम भी आपको उनके रॉयल टच देने वाले अट्रैक्टिव लहंगा कलैक्शन की झलक दिखाते हैं जिससे आप अपनी बेस्टी या वेडिंग फंक्शन ड्रेस आइडियाज ले सकते हैं।बात करे लहंगा की तो आजकल ज्यादातर लड़कियों को ब्राइट कलर का लहंगा पसंद आ रहा है। हाल ही में वह मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की वेडिंग में सब्यसाची के डिजाइन किए यैलो लहंगे में नजर आईं थी जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। अगर आपको हैवी लहंगा पसंद नहीं है तो आप आलिया का ये लहंगा ट्राई कर सकते है। ये दिखने में भले ही सिंपल हो लेकिन वेडिंग के मौके पर ये आपको रॉयल लुक देगा।