आलिया भट्ट की इस खूबसूरत ड्रेस की दीवानी हो रही है लड़कियां, देखें तस्वीरें
आलिया भट्ट आजकल अपने लव रिलेशन को लेकर खुशियों में है। लेकिन बॉलीवुड में अपनी क्यूटनेस और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में है। आजकल आलिया अपने वेस्टर्न आउटफिट से तो कभी अपने देसी लुक से वो अपने लाखो करोड़ो फैंस बना चुकी है। इस बार भी आलिया को अपने एक नए देसी लुक में देखा गया, जिसमें वो काफी नज़र नजर आ रहीं थी।
आलिया की इस ड्रेस को सब्यसाची ने स्टाइल किया। रेड कलर की इस ड्रेस में आलिया बहुत ही खूबसूरत लग रही है। सब्यसाची के इस सुंदर और सिंपल लुक में आलिया बेहद ही प्यारी और खूबसूरत लग रही थी।
अगर आप भी किसी पार्टी या शादी को अटैंड़ कर रहीं है तो आप भी इस तरह के ड्रेसअप को कैरी कर सकती है। इस ड्रेस में आप वेडिंग फंक्शन में बहुत खूबसूरत दिखेंगे।