कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की एक फोटो ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस फोटो में ऐश्‍वर्या प्रेगनेंट लग रही थीं जिसे देखकर फैंस ने ऐश के दूसरी बार मां बनने को लेकर कई तरह के सवाल किए। ऐश्‍वर्या की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वो प्रेगनेंट हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्‍या सच में 47 की उम्र में भी महिलाएं मां बन सकती हैं?

45 की उम्र के बाद भी महिलाएं प्रेगनेंट हो सकती हैं लेकिन ऐसा कम ही होता है। हालांकि, इस उम्र में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की मदद से मां बना जा सकता है। 45 के बाद कभी भी मेनोपॉज शुरू हो सकता है लेकिन अगर आपको 12 महीने तक लगातार पीरियड्स आए हैं, तो आप प्रेगनेंट हो सकती हैं। वहीं सेहत के मामले में हर महिला एक जैसी नहीं होती है और किसी को मेनोपॉज जल्‍दी शुरू हो जाता है तो किसी को देर से।

इस समय आपको प्रेग्‍नेंसी के लक्षणों में बार-बार पेशाब आने, मूड स्विंग्‍स, सिरदर्द, ब्रेस्‍ट में बदलाव, पेशाब न रोक पाना, थकान, पीरियड्स न आना, मतली और कमर दर्द शामिल हैं।

Related News