Air Hostess Interview Questions: इंटरव्यू देने से पहले इस 10 सवाल का जबाब तैयार करके जाएं
एयर होस्टेस बनना कई लड़कियों का सपना होता है, लेकिन इस प्रोफेशन में नौकरी हासिल करना काफी मुश्किल होता है, एयर होस्टेस बनने के लिए दो से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होना अनिवार्य है। लेकिन बात करे Interview की बहुत ही कठिन होता है अगर आप Interview देने के लिए तैयार है तो जाने से पहले इस जवालो का जबाब जानकर जाएं।
आप हमारी एयरलाइन के बारे में क्या जानती हैं?
आप हमारी एयरलाइन में क्यों नौकरी करना चाहती हैं?
आपकी 5 स्ट्रेंथ और कमजोरी बताइए?
आप खुद को पांच साल बाद कहां देखती हैं?
आप एक वीआईपी गेस्ट को कैसे सर्व करेंगी?
एक एयर होस्टेस के लॉन्ग टर्म गोल क्या हो सकते हैं?
आप किसी के विरोध का कैसे सामने करेंगी?
आप उन लोगों को कैसे समझाएंगी, जो इस प्रोफेशन को अच्छी जॉब नहीं मानते हैं?
आप आपातकाल की स्थिति में क्या कदम उठाएंगी?
क्या आप अन्य एयरलाइंस में भी नौकरी देख रही हैं?