पुनर्जन्म को याद करके लड़का पहुंचा अपने ‘घर’, बताई मरने की दास्तां तो रो पड़े माँ बाप
आपने आज तक ऐसे कई मामले सुने होंगे जिन पर यकीन नहीं किया जा सकता। यहाँ तक कि विज्ञान के पास भी इन बातों का कोई जवाब नहीं है। ऐसे ही मामले के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आपने पुनर्जन्म के किस्से कहानियों के बारे में आज तक फिल्मों या सीरियल्स में सुना होगा लेकिन अब ऐसा ही मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक बच्चे ने नगला से सलेही निवासी प्रमोद कुमार को आ कर पिता कहा।
पहले वे कुछ समझ नहीं पाए लेकिन उस लड़के ने बताया कि पिछले जन्म में उसकी नहाते वक्त नहर में डूबकर मृत्यु हो गई थी और अब की बार वह पुनर्जन्म लेकर वापस आया है। इतना कहते ही प्रमोद और उनकी पत्नी ने बच्चे को गले लोग लिया और रोने लगे। प्रमोद कुमार ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि उनके पुत्र रोहित का देहांत 13 साल की उम्र में यानी 2013 में डूबने से हो गया था।
उनका बेटा उस समय माध्यमिक विद्यालय सलेही में पढ़ता था। उसके पुनर्जन्म की बात सुन कर माता पिता के साथ साथ गांव वाले भी हैरान रह गए। अब ये किस्सा पूरे गांव में चर्चा का विषय है।
गांव में लड़के को अपने साथ लेकर आने वाले नगला अमर सिंह निवासी रामनरेश ने बताया कि उनके बेटे का जन्म 8 साल पहले हुआ था और उन्होंने उसका नाम चंद्रवीर रखा। जब उसमे बोलने की समझ आई तो वह अक्सर अपने पिछले जन्म की बातें करता था और अपने माता पिता से मिलने की भी जिद करता था लेकिन वे उसे इस डर से लेकर नहीं जाते थे कि कहीं वे अपने बेटे को खो न दें। लेकिन आख़िरकार उन्हें अपने बच्चे की जिद के सामने घुटने टेकने पड़े।
जब नगला सलेही विद्यालय के प्रधान यापक सुभाष यादव पहुंचे तो लड़के ने उनके भी पैर छुए। से सच जानने के लिए विद्यालय लेकर गए तो बच्चे ने अपने पुराने कक्षा के बारे में भी उन्हें बताया। ऐसे में प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी बेहद खुश नजर आए।