Rochak: आखिर क्यों लगाए जाते हैं फलों के ऊपर स्टीकर, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम बाजार में फल खरीदने जाते हैं तो अक्सर देखा होगा कि मार्केट में कई फ़ल ऐसे होते हैं जिनके ऊपर स्टीकर लगे होते हैं और उनके ऊपर एक विशेष कोड भी लिखा होता है। दोस्तों कई लोग इसे आम बात मानकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन इसके पीछे एक खास वजह होती है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की जिस फल पर 5 डिजिट का कोड लिखा होता है और उसकी शुरुआत नंबर 9 से होती है तो इसका मतलब है कि वह हेल्थी और प्राकृतिक तरीके से उगाया गया फल है। दोस्तों जिस फल के ऊपर लिखे 5 डिजिट के कोड की शुरुआत 8 से होती है तो इसका अर्थ होता है कि वह फल आधा नेचुरल और आधा दवाइयों से पकाया गया है। इसके अलावा दोस्तों यदि किसी फल पर 4 डिजिट है और उसकी शुरुआत 4 से हो रही है तो इसका अर्थ है कि उस फ़ल को कीटनाशक और केमिकल के सपोर्ट से उगाया गया है जो हमारे लिए हानिकारक भी हो सकता है।