आखिर क्यों कभी बादल सफेद दिखते हैं और कभी काले, जानिए वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि आसमान में कभी बादल हमें सफेद दिखाई देते हैं जो काफी खूबसूरत नजर आते हैं और दोस्तों कई बार बादल बेहद काले भी नजर आते हैं। दोस्तों अधिकतर लोगों को इसके पीछे की वजह के बारे में शायद ही पता होता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जब सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर पड़ती है तो बादलों में मौजूद छोटी-छोटी पानी की बूंदे सूर्य के प्रकाश से रंगों को परिवर्तित करती है जिस कारण छोटे-छोटे बादल हमें सफेद दिखाई देते हैं। इसके विपरीत दोस्तों जब बादल आकार में बेहद बड़े होते हैं तो सूरज का प्रकाश उनके भीतर से परावर्तित नहीं हो पाता है जिस वजह से वह बादल हमें काले दिखाई देते हैं।