आखिर सेलिब्रिटीज क्यों पीते हैं ब्लैक वॉटर कितना महंगा है ये पानी? नजर डालें
ब्लैक वॉटर को अल्कलाइन वॉटर भी कहा जाता है, पिछले कुछ दिनों से ब्लैक वॉटर का क्रेज बढ़ने लगा है,तो आइये जानते है कि आखिर ये ब्लैक वॉटर क्या है और इसके पीने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
ब्लैक वॉटर का स्वाद बिलकुल पानी की तरह ही होता है बस अल्कलाइन होने के कारण इसका रंग ही काला होता हैं, ब्लैक वाटर में मौजूद न्यूट्रिएंट्स डायबिटीज, हाई बीपी जैसी बीमारियों से लड़ने में भी फायदेमंद होते हैं, इम्यूनिटी के साथ ही स्किन के लिए भी पानी बहुत फायदेमंद होता है, ब्लैक वॉटर का सेवन करने के बाद शरीर की एनर्जी बढ़ जाती है इसलिए इसे फिटनेस जर्नी का हिस्सा माने जाने लगा हैं।
ब्लैक या अल्कलाइन वॉटर में आम पानी से बहुत ज्यादा मिनरल मौजूद होते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें करीब 70 से ज्यादा नैचुरल मिनरल्स होते हैं, असल में इस पानी का पीएच लेवल ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है,ब्लैक वाटर का पीएच लेवल हमेशा 8 से उपर होता है जबकि सामान्या पानी का पीएच लेवल 6 से 7 के बीच होता हैं।
अगर आप ज्यादा मात्रा में ब्लैक वॉटर पीने लगें तो आपके हाथ या पैर में झुनझुनी की शिकायत हो सकती है. कुछ लोगों को उल्टी भी आ सकती है. इसलिए ब्लैक वॉटर का इस्तेमाल सही मात्रा में ही करें,इस पानी की कीमत 500 रुपए लीटर से अधिक कीमत होती हैं।
हाल में ब्लैक वॉटर खूब चर्चा में आया है,काजल अग्रवाल से लेकर मलाइका अरोड़ा जैसे कई सेलेब्स के हाथ में ब्लैक वॉटर जरूर होता है,आपको बता दें कि असल में ये पानी ही होता है लेकिन इसमें कई ऐसे गुण होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है