राखी सावंत हमेशा ही सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं फिर चाहे वो उनकी शादी को लेकर हो या फिर किसी और बात को लेकर। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमे वो सड़क पर बैठकर रोटी हुयी नज़र आ रही हैं। तो आखिर ऐसे मजबूरी आ आई जिसकी वजह से राखी को सड़क पर बैठना पड़ा, चलिए जानते हैं -

आपको मामूल होगा की पिछले दो महीने पहले राखी ने बताया था कि उनकी कैंसर जैसी बिमारी से लड़ रही है।बिग बॉस के दौरान राखी ने अपनी माँ की इस बीमारी का खुलासा किया था। तब से लेकर राखी की बेबसी किसी से छुपी नहीं हैं। तभी राखी की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सामने आएं। सलमान खान की मदद के बाद राखी की माँ ने कल एक बहुत बड़ी सर्जरी करवाके अपने ट्यूमर को रिमूव करवा दिया।

राखी ने हॉस्पिटल के बाहर आकर मीडियावालों को अपनी मां के ऑपरेशन की जानकारी दी और फिर खूब रोने लगी। राखी ने जमीन पर झुक कर सलमान और सोहेल खान को प्रणाम करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। और इसके बाद राखी का ये वीडियो काफी वायरल हुआ।

Related News