Afghan Crisis: किसी समय था केंद्रीय मंत्री, अब कर रहा है पिज्जा डिलीवर
अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कब्जा बंदूक की नोक पर हत्या लिया है और बंदूक की नोक पर उसने अपनी सरकार अफगानिस्तान में काबिज कर ली है। जिसके बाद अब वहां पर चुनी हुई सरकार को देश छोड़कर जाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के गद्दी पर आने से पहले ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए थे।
इसके अलावा अफगानिस्तान में बनी संसद में बने मंत्री एवं सांसद भी देश छोड़कर जा रहे हैं और कहीं सांसदों द्वारा अब अपने आप को देश से अलग कर लिया है। आपको बता दें कि कुछ सांसद भारत भी आए हैं।
वही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की गई है और वायरल हो रही है जिसमें अफगान सरकार में संचार मंत्री रह चुके सैयद अहमद शाह पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय के रूप में नजर आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि वह इस समय जर्मनी में है।
अफगान सरकार में संचार मंत्री रहे सैयद अहमद शाह सादत ने तालिबान के सत्ता में आते ही अफगानिस्तान छोड़ दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो इस वक्त जर्मनी में हैं। खबर है कि वह जर्मनी में पिज्जा डिलीवर कर गुजारा कर रहे हैं।
जिस तरह से इस वर्ग में अफगानिस्तान के हालात बने हुए हैं उसे देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस समय अफगानिस्तान के आम नागरिकों के हाल और भी बुरे हैं।