ब्राइडल लुक में शामिल करें ये फैशन ट्रेंड, सब करेंगे तारीफ
हिन्दू धर्म में शादी बहुत ही नियम पूर्वक संपन्न किया जाता है। शादी के दौरान अलग अलग रस्म, पूजा, मंत्र का बहुत महत्व है। वैसे इन दिनों 'सदा सौभाग्यवती भव: का श्लोक शादी के दौरान एक ट्रेंड बन गया है। ये ट्रेंड दीपिका पादुकोण की शादी से सुरु हुआ है। दीपिका की शादी के दुप्पट्टे में ये श्लोक लिखा हुआ था। लेकिन अब ये ट्रेंड सिर्फ दुपट्टे में ही नहीं, बल्कि चूड़े से लेकर कलीरे तक में यह श्लोक लिखवा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस श्लोक को अपने ब्राइडल लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
ब्राइडल मेहंदी: शादी में मेहँदी का बहुत ही महत्व होता है, अगर आप शादी में अपनी हाथ की मेहँदी को डिफरेंट लुक देना चाहते है तो आप इस श्लोक को अपनी मेहंदी में भी लिखवा अपनी ब्राइडल लुक को खास बना सकती हैं।
लटकन: अगर आप ज्यादा हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती तो ब्लाउज या लटकन के ऊपर इस श्लोक को लिखवाएं। इससे आप शौक भी पूरा हो जाएगा और आपको हैवी लहंगा भी नहीं पहनना पड़ेगा।