बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ ही स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट। आलिया भट्ट के आपने स्टाइलिश कपड़े देखकर उनकी खूब तारीफ की होगी, लेकिन क्या कभी आपने इनकी खूबसूरत ईयररिंग्स पर गौर फरमाया है। इनके ईयररिंग्स कलेक्शन में आपको अपने वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल सभी आउटफिट के लिए परफेक्ट च्वॉइस मिल जाएगी।

1. अगर आपको भी लंबी ईयररिंग्स पसंद हैं, तो इसे आप भी अपने कलेक्शन में शामिल करें। इसे आप वेस्टर्न हो या इंडियन, हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपको काफी ट्रेंडी लुक मिलेगा।

2. आपके ट्रेडिशनल लुक में झुमकों से चार चांद लग जाता है। हर लड़की के ईयररिंग्स कलेक्शन में झुमके जरूर मौजूद रहते हैं। आप भी खूबसूरत डिजाइन वाले ये झुमके एक बार जरूर ट्राय करें।

3. टैसल्स वाली ये ईयररिंग्स देखकर यकीनन आपको भी मन करेगा कि इसे खरीद लें। पार्टी हो या कोई फंक्शन हर मौके पर ये आपके लुक को बनाएगी खास और स्टाइलिश।

4. अगर आपको भी ज्यादा भारी-भरकम ईयररिंग्स पसंद ना हो, तो ये आपके लिए ही है। इससे आपके ट्रेडिशनल लुक को क्लासी टच मिलेगा और आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

5. बेस्ट फ्रेंड की शादी हो या घर का कोई फंक्शन, अपने ट्रेडिशनल लुक को इस ईयररिंग्स से आप भी रॉयल टच दें। यकीनन आपके लुक और इस खूबसूरत ईयररिंग्स से लोगों की नजरें नहीं हटेंगी।


Related News