जैसा की हम सभी जानते है सर्दी का मौसम है, और ऐसे में साड़ी के साथ कैरी किए गए ब्लाउज की डिजाइन्स को लेकर हम कंफ्यूज रहते है, लेकिन आज हम आपको साड़ी के लिए ट्रेंडी और फैशनेबल ब्लाउस स्टाइल दिखा रहे जो आपको पसंद आएगा।

रफल स्लीव्स ब्लाउज़
ब्लाउज का ये स्टाइल कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने कैरी किया है। रफल स्लीव्स ब्लाउज इन दिनों फैशन की दुनिया में खास अपनी जगह बनाए हुए है। आप लॉन्ग स्लीव्स या डबल लेयर्स स्टाइल के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

बैलून साइज ब्लाउज
यह डिजाइन भी ब्लाउज स्टाइल में खासी पसंद की जाती है। जो बीच में गुब्बारे की तरह थोड़ा फूला हुआ होता है।

पफ स्लीव्स ब्लाउज
पफ स्लीव्स ब्लाउज का ट्रेंड भी जबरदस्त फैशन में हैं। कई अभिनेत्रियां इस स्टाइल को अपना रही हैं। हालिया शिल्पा शेट्टी गणेश उत्सव में पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी में नजर आईं थी।

शर्ट स्टाइल ब्लाउज
कॉटन की साड़ियों के साथ कॉलर शर्ट्स को पेयर कर सकती हैं। इस बात का जरुर ध्यान रखें कि ये पूरी तरह से साड़ी के साथ मेल खा रहा हो।

Related News