इंटरनेट डेस्क। शास्त्रों के अनुसार दोस्तों आपको बता दे की 27 जुलाई 2018 को पड़नेवाला चंद्रग्रहण सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण है। इस ग्रहण का समय लगभग 4 घंटे का है। यह चंद्रग्रहण इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इस दिन कई ऐसा संयोग बन रहे हैं जो ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कामो के बारे में बता रहे है जिसे चंद्रग्रहण के दिन नहीं करने चाहिए। तो दोस्तों आप भी इन कामो के बारे में जान लीजिये।

तिथि पूर्णिमा ( आषाढ़ पूर्णिमा , गुरु पूर्णिमा )

समय: ग्रहण स्पर्श 23:54 रात्रि

खग्रास प्रारम्भ : 25:00 रात्रि

ग्रहण मध्य। : 01:52 रात्रि

खग्रास समाप्त : 02: 43 रात्रि

ग्रहण मोक्ष या समाप्त : 03:49 प्रातः

ग्रहण काल में सोना नहीं चाहिए

दोस्तों आपको बता दे की जो लोग ग्रहण के समय सोते हैं, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रहण काल में पूजन नहीं करना चाहिए

दोस्तों आपको बता दे की चंद्र ग्रहण के समय किसी भी प्रकार का पूजन नहीं करना चाहिए। इसी वजह से ग्रहण काल में सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं। मानसिक जप यानी बिना आवाज किए धीरे-धीरे मंत्रों का जप करना। मंत्र कोई भी हो सकते हैं, जैसे- ऊँ नम: शिवाय, श्रीराम, सीताराम, ऊँ रामदूताय नम: आदि।

तेल मालिश नहीं करनी चाहिए

दोस्तों आपको बता दे की ग्रहण के समय तेल मालिश भी नहीं करना चाहिए। जो लोग ग्रहण के समय तेल मालिश करते हैं, उन्हें त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

Related News