इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में खास महत्व है। देवी-देवताओं की पूजा में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

आप तुलसी का पौधा किसी भी बृहस्पतिवार को लगा सकते हैं। पौधा शाम को यहां फिर सुबह के वक्त लगाएंगे तो अच्छा रहेगा। तुलसी के पौधे के अंदर औषधीय और दैवीय दोनों ही गुण हैं। पुराणों में तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी कहा गया है। कहा जाता है कि तुलसी में भगवान का वास होता है, इसलिए इसे घर के आंगन में लगाया जाता है।

शास्त्रों के अनुसार इसमें वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने की क्षमता होती है। तुलसी दो तरह की होती है। हरे पत्ते वाली तुलसी को रामा तुलसी तो हल्के काले रंग के पत्ते वाली को श्यामा तुलसी कहा जाता है। हरे पत्तों वाली तुलसी बच्चों के लिए तो श्यामा तुलसी बड़ों के लिए लाभकारी होती है।

दोस्तों आपको बता दे की घर में तुलसी का पौधा लगाकर प्रत्‍येक गुरूवार को तुलसी की पूजा करें और जल सींचते समय थोड़ा सा दूध मिला लें इसके बाद गायत्री मंत्र का जाप कर लें। अगर आप ऐसा नियि‍मत करेंगे तो कभी भी आर्थिक समस्‍या नहीं आएगी।

Related News