लाइफस्टाइल में हम जहां अपने पहनावे पर ध्यान देते हैं। मौसम के अनुसार हम अपने आउटफिट्स में भी बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में ये भी जरुरी है कि आउटफिट्स के मुताबिक कैरी की जाने वाली ज्वैलरी कैसी हो। कपड़ों के साथ पहनी जाने वाली ज्वैलरी भी सीजन के मुताबिक होनी चाहिए। ऐसे में आवश्यक है कि आप किस तरह के ट्रेंडी आउटफिट्स पहन रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते है है आउटफिट्स के मुताबिक कैसी ज्वैलरी पहनी जानी चाहिए।

1. इयरिंग्स लगाए आपके लुक में चार चांद

यदि आपको स्कर्ट या एथनिक आउटफिट्स पहनने का शौक है तो ध्यान रखे इस तरह के आउटफिट्स पर आप सिल्वर, व्हाइट या ब्लैक कलर के हूप्स कैरी कर सकती हैं। ये आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।

2. बैंगल्स


एथनिक लुक को पसंद करने वालो के लिए ये सोने पे सुहागा जैसा साबित होगा। ज्वैलरी में बोहो बैंगल्स आपके लुक को एक परफेक्ट लुक बनाएगा।

3. नेकपीस


आजकल के फैशन की बात करे तो हर ड्रेस चाहे वो फॉर्मल हो या कैजुअल इनके साथ नेकलेस कैरी कर सकती है वैसे भी ये ट्रेंड आजकल पॉपुलर बन चूका हैं। आप प्लेन आउटफिट के साथ भी इस तरह के नेकलेस कैरी कर सकते हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।

Related News