एक ऐसा पेड़ जिसकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहती है पुलिस, जानिए वजह
आपको सुनकर ये आश्चर्य लगेगा कि आखिर ऐसा कौन सा पेड़ है जिसकी इतनी देखभाल की जा रही हैं। जी हां ये सच है ये पेड़ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और विदिशा के बीच सलामतपुर की पहाड़ी पर लगा है। मध्य प्रदेश सरकार इस पेड़ की देखरेख पर हर साल 12 से 15 लाख रुपए खर्च करती है यहां तक इस पेड़ की सुरक्षा के लिए हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे चार पुलिस लगे रहते है।
सौ एकड़ की पहाड़ी पर लोहे की लगभग 15 फीट ऊंची जाली के अंदर लहलहाता है यह वीवीआईपी बोधि वृक्ष। 24 घंटे इसकी सुरक्षा-देखभाल के लिए परमेश्वर तिवारी सहित चार होमगार्डों की तैनाती रहती है।
इस पेड़ को इतना महत्व देने के पीछे एकदम मान्यता मौजूद है। इस पेड़ को बोधिवृक्ष कहा जाता है और इसे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने लगाया था। यह वही बोधि वृक्ष की टहनी है जो जिसके नीचे गौतम बुद्ध को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। इसी को महत्व देते हुए इसकी सुरक्षा और बंदोबस्त को इतना महत्व दिया गया हैं।