90 प्रतिशत लड़कियां अपने बालों को शैम्पू करते समय करती है ये गलतियां, आप बिल्कुल ना करें
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश में रहना पसंद करता है जिसके लिए लड़किया अपने आउटफिट से लेकर मेकअप, डे्रसिंग स्टाइल और हेयर स्टाइल का खास ध्यान रखती है पर आजकल के इस फैशन दौर में कई लड़कियों को छोटे बाल से परेशान हो गई है कई बार बालों के झडऩे की परेशानी भी सामने आती है इसका मुख्य कारण बालों की खास परवाह और ध्यान ना देना होता है जिसके कारण हेयर डैमेज होने लगते है यहीं नहीं बालों में शैम्पू करते वक्त कुछ गलतियां करने के कारण भी बाल डैमेज होने लगते है इसलिए आज हम आपकों उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हे आप दुबारा ना करें वरना आपके बालों को नुकसान हो सकता है
लड़कियों की ख्ूाबसूरती में चार चांद लम्बे घने ओर खूबसूरत बाल ही लगाते है जिसके लिए उन्हे खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है आजकल के बढ़ते प्रदर्षण और धूल मिट्टी के कारण आजकल कई लड़किया बालों के झडऩे उनके पतले होने और ग्रोथ के कम हो जाने से परेशान हो जाती है अपने बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करने केे बजाय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें ध्यान रहे अंगुली के पोरों से शैम्पू करे जिससे बालों से डैंड्रफ , रूसी निकलने लगते है यहीं नहीं ऐसा करने से सिर की त्वचा भी साफ होने लगती है
जब भी आप नहाते समय अपने बालों को वॉश करें उस समय प्यार से अपने बालों को धोएं क्योंकी इस दौरान की गई छोटी सी भी गलती बालों की ग्रोथ का रोक सकती है इस दौरान हल्के हाथों से बालों को वॉश करने से आपकों कई फायदें मिलते है जिससे सिर में रक्त संचार अच्छा रहता है और बाल डैमेज होने से बचे रहते है जब आप वॉश कर लें तब आप कंडीशनर लगा लें यहीं नहीं अगर आपके बाल बहुत ज्यादा सूखे और कड़े हैं तो ध्यान रखें कंडीशनर को पूरी तरह नहीं धोना चाहिए अपने बालों में आप10 प्रतिशत कंडीशनर छोड़ देंध्यान रहे हर रोज बालों मेें शैम्पू यूज ना करे, गर्मियों में हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा तीन बार और सर्दियों में हफ्ते में दो बार शैम्पू करना सही होता है इस बात कर ध्यान भी रखना बेहद जरूरी है ध्यान रहे बहुत ज्यादा ठंडा पानी है तो आप गुनगुने पानी से बालों को वॉश करें लेकिन गर्म पानी से दूर रहे