देखिये भोलेनाथ का एक ऐसा अनोखा मंदिर जहा चढ़ता है सिगरेट का चढ़ावा
हिंदू धर्म में पूजा पाठ का बहुत ही महत्व है, हर दिन अलग अलग देवी देवताओं के लिए बहुत खास है। बात करे भगवान शिव की तो देवों देव और भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है। कहते है अगर सोमवार के दिन भगवान शंकर की आराधना सच्चे मन से करते है, तो आपकी सारी परेशानी दूर हो जायेगी।
आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं भगवान शिव के एक अनोखे रुप से जहां मंदिर में भगवान शिव को सिगरेट का चढ़ावा चढ़ता हैं। यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के अर्की सोलन ज़िले में मौजूद है, लुटरू महादेव मंदिर.जहा सिगरेट पीते है भोले बाबा।
इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां दर्शन के लिए आनेवाले सभी भक्त शिवलिंग के रुप में विराजमान भोले बाबा को सिगरेट अर्पित करते हैं और भगवान शिव यहां आनेवाले भक्तों को नाराज़ नहीं करते बल्कि उनके द्वारा अर्पित किए हुए सिगरेट को पीते हैं।