फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड स्टार्स की कई पीढ़ियों को देखा जा रहा हैं| यहां आपने कई ऐसे सितारों को देखा होगा जिनके माता या पिता इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमा चुके हैं और वहीं बात करें आज के समय की तो आज का जमाना स्टार किड्स का है, यही कारण है कि कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बेटे और बेटियाँ खूब नाम कमा रहे हैं| लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो अपने माता-पिता के स्टारडम के दम पर आने के बावजूद इस इंडस्ट्री में कुछ खास नाम कमा नहीं पाये हैं| जी हां आपको इस इंडर्स्टी में ऐसे कई सितारें मिल जाएंगे तो आइए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में जिन्होने इस इंडस्ट्री में कुछ खास नाम नहीं कमा पाया|

(1) तुषार कपूर

फिल्म ‘मुझे कुछ कहना हैं’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले तुषार जितेंद्र के बेटे हैं और इनकी पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुयी थी| लेकिन तुषार अपने पिता की तरह स्टारडम नहीं पा सके और फिल्मों में उन्हें बतौर एक्टर बहुत कम देखा गया हैं|

(2) महाक्षय चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती अपने बेहतरीन एक्टिंग और डांस की वजह से आज भी फिल्म इंडस्ट्री में जाने जाते हैं| बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री में 70 के दशक में कदम रखा था लेकिन इन्हें सलफलता 80 के दशक में मिली थी| लेकिन मिथुन के बेटे महाक्षय का फिल्मी करियर शुरू होने से पहले खत्म हो गया| दर्शक महाक्षय को सिर्फ फिल्म हॉन्डट के लिए जानते हैं और उनकी ऐसी कोई यादगार फिल्म हैं जो दर्शक उन्हें याद करे|

(3) सोहा अली खान

पहले जमाने की फेमस एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बारे में सब जानते हैं क्योंकि वो अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं| बता दें कि शर्मिला टैगोर को दो बच्चे सैफ अली खान और सोहा अली खान हैं| हालांकि सैफ ने तो इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया लेकिन सोहा अपनी माँ की तरह इस इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पायी|

(4) सिकंदर खेर

अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर हैं और अनुपम खेर के बारे में हर कोई जनता हैं क्योंकि वो किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं| हाल ही मे आयी उनकी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आए हैं| लेकिन उनके बेटे सिकंदर खेर अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाये| उन्हें पहली बार साल 2008 में फिल्म वुडस्टॉक विला में देखा गया था और फिर तेरे बिन लादेन में देखा गया|

(5) ईशा देओल

हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता हैं और लोग उनकी अदाकारी और डांस के दीवाने हैं| बता दें कि हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर में खूब नाम कमाया लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल उनकी तरह नाम नहीं कमा पायी| हालांकि उनकी एक-दो यादगार फिल्में हैं|

Related News